अगर आपके पास स्मार्टफोन है और फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं तो आप घर बैठे भी लाखों रुपय कमा सकते हैं। कई ऑनलाइन वेबसाइट आपके फोटो खरीदने के लिए तैयार है। आप फोटो खींच कर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। वेबसाइट इन फोटो का इस्तेमाल अलग-अलग देशों में करती है। यदि आपका फोटो चुना जाता है तो आपको एकमुस्त भुगतान के बाद रॉयल्टी भी मिलेगी।
विभिन्न वेबसाइट पर फोटो भेजने के लिए जरुरी नहीं की आपके पास प्रोफेशनल कैमरा हो, आप अपने स्मार्टफोन से भी फोटो खींच सकते हैं। हालांकि फोटो पिक्सल का ख्याल रखना जरुरी है। पिक्चर क्वालिटी अच्छी होगी तभी कंपनी आपको डिमांड भेजेगी।
इन वेबसाइट पर कर सकते हैं फोटो अपलोड
1www.roomtheagency.com  – इस वेबसाइट के 100 देशों में 1.50 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। यह कंपनी आपकी 35 फीसदी तक रॉयल्टी देती है। यदि आपके 100 फोटो चुन लिए जाते हैं तो रॉयल्टी की रकम 40 फीसदी तक पहुंच जाती है। शुरुआत में फोटो की कीमत उसकी क्वालिटी के आधार पर तय की जाती है। कंपनी की डिमांड के मुताबिक आपको फोटो उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद आपको उसकी कीमत मिल सकेगी।
ऐसे जुड़ें 
वेबसाइट पर जाते ही आपको ‘What We Want’ नाम से विकल्प मिलेगा। इसमें सारी जानकारियां मसलन किस कैटेगरी का फोटो होना चाहिए, पिक्सल कितने हों और किस तरह की खासियत हो आदि के बारे में पता चलेगा। होम पेज पर नया क्लाइंट बनने के लिए ऑप्शन मिलेगा। आपको सबसे पहले 5-10 फोटो अपलोड करने होंगे। इसके बाद क्वालिटी के आधार पर फोटो का चयन किया जाएगा।
2www.phonestockfoto.com  – इस वेबसाइट पर जाकर तमाम कैटेगरी फोटो अपलोड किये जा सकते हैं शुरुआत में यह वेबसाइट क्लाइंट को 5 से 10 डॉलर यानि लगभग 310 से 620 रुपए में एक फोटो खरीदने का ऑफर देती है। इसके अलावा आपके पास रॉयल्टी के भी ऑप्शन हैं। यानि आपका फोटो वेबसाइट पर होने के बाद यदि कोई इस्तेमाल करता है तो उससे मिलने वाले रुपयों में भी आपकी 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
ऐसे जुड़ें
इससे जुड़ने के लिए आपको वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर लॉगिन में आईडी बनानी होगी। कंपनी की टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होगा। फोटो की कैटेगरी और जरुरत के बारे में समझना होगा। आईडी बनाने के बाद जब आप अपने अकाउंट पर जायेंगे तब अन्य जानकारियां भी भेज दी जाएंगी।
3www.shutterstock.com  – इस वेबसाइट का दावा है कि वह 150 से अधिक देशों में डील करती है। अब तक यह अपने कंट्रीब्यूटर को 250 मिलियन डॉलर से अधिक भुगतान कर चुकी है। कंपनी के पास रॉयल्टी फ्री फोटो अपलोड करने का भी ऑप्शन है।
ऐसे जुड़ें
वेबसाइट के होमपेज पर बिल्कुल ऊपर Become a Contributor का विकल्प है। यहां क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। इसमें आप अपनी आईडी बना सकते हैं। उसके बाद कैटेगरी में जाकर फोटो भेजने के बारे में जानकारी पा सकते हैं।