
ऐसे कराएं आधार कार्ड लिंक
स्टेप-1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करेंhttps://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSplash.aspx क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड की वेबसाइट खुलकर आएगी। इसमें एक स्टार्ट नाउ का बटन होगा। इस पर क्लिक करने से एक और पेज खुलेगा। स्टेप-2: इस पेज पर आपसे आपकी डिटेल्स मांगी जाएंगी। इनमें तीन ऑप्शन होंगे। पहला कौन से राज्य के निवासी हैं, कौन से शहर के निवासी हैं। इसके बाद किस बेनेफिट के लिए आप आधार कार्ड को लिंक करा रहे हैं। इसमें एक ही ऑप्शन आएगा LPG. इसके बाद इसमें कंपनी का नाम भरना होगा।
स्टेप-3: तीसरे स्टेप में आपको अपना डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर भरना होगा। इसके बाद ई-मेल आईडी, फोन नंबर और आधार नंबर देना होगा।
https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx स्टेप-4: वेरिफिकेशन
https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx स्टेप-4: वेरिफिकेशन
मोबाइल और ई-मेल आईडी रजिस्ट्रर कराने के बाद आपके पास एक OTP नंबर आएगा। वेरिफिकेशन कोड की जगह ये नंबर एंटर कीजिए और फिर बॉक्स में बनी इमेज को अल्फा
न्यूमरिक कोड भरना होगा। इसके बाद आखिरी में सब चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाना होगा। इसके कुछ दिन बाद ही आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाएगी। इसके बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। बैंक खातों से लिंक कराने के लिए ये करें
न्यूमरिक कोड भरना होगा। इसके बाद आखिरी में सब चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाना होगा। इसके कुछ दिन बाद ही आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाएगी। इसके बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। बैंक खातों से लिंक कराने के लिए ये करें
बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए गैस एजेंसी से फॉर्म लेकर भरना होगा। इसके लिए दो तरह के फॉर्म होंगे। एक फॉर्म उन उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनके पास आधार कार्ड है और दूसरा फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। फॉर्म जमा होने के बाद उपभोक्ता तो 17 अंकों वाला एलपीजी आईडीे मिल जाएगा। गाइड लाइन के मुताबिक, जो उपभोक्ता 23 फरवरी तक फॉर्म नहीं भर पाएंगे उन्हें डीबीटीएल योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन बजट के बाद भी उन्हें खाते लिंक कराने का समय दिया जाएगा।
आधार नहीं पहुंचे तो घबराएं नहीं, मिलेगा समय
ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उनका आधार नहीं मिला है। उन्हें जून तक आधार जमा कराने की छूट मिलेगी। ऐसे उपभोक्ताओं को अप्रैल से जून तक की सब्सिडी एक साथ दी जाएगी। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड जून तक भी नहीं आते हैं, वे भविष्य में कभी भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैंक और गैस एजेंसी पर जमा कर सकते हैं। लेकिन, तब तक उन्हें गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना होगा। कहां मिलेगा 17 अंकों वाला एलपीजी आईडीे
No comments:
Post a Comment