Thursday, January 14, 2016

सूर्य के प्रकाश के खेतों की सिंचाई

सूर्य के प्रकाश के खेतों की सिंचाई
अभी तक सूर्य के प्रकाश से केवल पौधों को पोषक मिलता था लेकिन अब फसलों के विकास के अलावा सिंचाई करना भी सम्भव हां गया है।
जिसके उपयोग से जहां उत्पादन में वृध्दि होगी, वहीं लागत भी कम आएंगी। प्राकृतिक प्रकोप और कमरतोड़ महगाई के परेशान किसानों के लिए सबसे बड़ी राहत भरी खबर है। वास्तव में अब किसानों को सिंचाई के महगाई से निजात मिल जाएगी।
हिन्दुस्तान सिस्टम कम्पनी ने सोलर पंम्प लांन्च करके कृष विकास में गति प्रदान कर दी है कम्पनी से हिमांशु पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि कम्पनी ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर सोलर पंम्प ड्राइव का लांन्च किया है। जिससे 1 से 20 हास पाॅवर तक के पम्प चलाए जा सकते है।
यह पंम्प ड्राइवएक बार चार्ज हो जाने के बाद पंम्प को लगभग 12 घंटे तक चलाता है। जहां एक ओर सोलर पंम्प के उपयोग से किसानों को सिंचाई करना आसान हो गया है। वहीं वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
अधिक जानकारी के लिए मों.9770544318 हिमांसु पटेल को सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment