Thursday, January 14, 2016

कम समय में पोली हाउस से मिलेगा भरपूर लाभ


नई दिल्ली। व्यवसाय कोई भी क्यों न हो सही तरीके से आधुनिक तकनीकों को अपनाकर पर्याप्त लाभ प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे ही सब्जियों एवं फूल उत्पादन में पोली हाउस और नेट हाउस का उपयोग कर किसान भरपूर लाभ कमा सकते है।
ओसवाल उद्यानिकी कम्पनी के देवराज ओसवाल ने पोली हाउस और सेड नेट हाउस के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि इसके प्रयोग में किसान एक ही फसल में 5 से 10 लाख का मुनाफा प्राप्त कर सकते है। क्योंकि पोली हाउस के उपयोग से पौधों के विकास के कारक जैसे सूर्यप्रकाश, कार्बनडाय आॅक्साइड, क्लोरोफिल व अन्य 24 घंटे पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होता रहता है जिस कारण पौधों का विकास सीध्र ही हो जाता है।
सामान्य खेती में जहाॅ 6 माह लगते है वहीं पोली हाउस में सिर्फ 3 माह में ही फसल तैयार हो जाती है, वो भी गुच्च गुणवत्ता के साथ फूल और सब्जियों का उत्पादन होता है। जिससे किसानों को कम समय में अधिक उत्पादन, उत्पादकता सम्भव हो जाता है। जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होना स्वाभाविक है।
अधिक जानकारी के लिए मों. 9099020898 पर सम्पर्क कर सकते है।
कृषि जागरण संवाददाता
Manish Chauhan
मों. 9891335460

No comments:

Post a Comment