Tuesday, January 12, 2016

किडनी की अक्सीर दवा-कासनी

कासनी       
वन अनुंसधान केन्द्र हल्द्वानी के कर्मठ वन अधिकारी मदन बिष्ट जी के कार्यालय में आज कल निरंतर बेकाबू भीड़ है। यह भीड़ एक पौधे के लिए है जिसका नाम है ’कासनी’। इसका वानस्पतिक नाम है Cichorium intybus ’यह किडनी की अक्सीर दवा है। हजारों किडनी पीडि़त इस पौध की पत्ती चबाने से रोग मुक्त हो गये है। एक मरीज का क्यूरेटिन लेवल 10.8 था वह अब 4.8 हो गया है। उसी तरह से शुगर लेवल 500 था आज वह नार्मल इस संजीवनी से ठीक हो गया। कितने ही मरीजों के लिए यह मुक्ति दाता है। एम्स के डाक्टरों ने भी इसकी ताकत को मुहर लगायी है। मदन बिष्ट जन हित में हजारों पौंधे जनता को बंाट चुके हैं। ऐसे अधिकारी पर हमें नाज है।
सलाम ऐसे असली आदमी होने के हकदार को।
कृपया सम्पर्क करें। 9412958527
Edit: इस रामबाण पौधे के लिए जो आपने समर्थन दिया उसका बहुत आभार. निवेदन है कि आप सब इसे अपने घर में गमले या क्यारी में लगाये. ये पौधे आपको हल्द्वानी में 'वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी' से उपलब्ध हो सकते है. अन्य जानकारी के लिए उपर्युक्त नंबर पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment